Workmob

लेखन के अपने जुनून को पेशे में परिवर्तित करने वाली एक Author & Blogger । सुनिए Simmi Anand की कहानी

Episode Summary

जानिये बैंगलोर की रहने वाली सिम्मी के जीवन से जुड़े प्रेरक अनुभवों के बारे में। सिम्मी ने एक राइटर एंड ब्लॉगर के रूप में खुद को स्थापित किया है। जी हाँ ये मोरल वैल्यूज, पेरेंटिंग इस सब पर लिखती है और रही बात ब्लॉग की तो ट्रेवल ब्लॉग्स एंड पेरेंटिंग ब्लॉग्स इन दो पर इनका ज़्यादा फोकस रहता है। ये एक यूट्यूबर भी है, जी हाँ ये बच्चों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों वाली अपने वीडियो अपने चैनल पर साझा करती है।इन सबका विचार सिम्मी के मन में तब आया जब माँ बनने के बाद इन्होंने कुछ वक़्त घर अपनी बच्ची के साथ ही बिताया। उस दौरान घर रहते रहते नयी-नयी किताबें पढ़ने के साथ ही इनमें लिखने का जुनून भी जागा और फिर इन्होंने अपने इसी जुनून को पेशेवर रूप से आगे बढ़ाया और खुद को एक राइटर एंड ब्लॉगर के रूप में स्थापित किया।

Episode Notes

जानिये बैंगलोर की रहने वाली सिम्मी के जीवन से जुड़े प्रेरक अनुभवों के बारे में। सिम्मी ने एक राइटर एंड ब्लॉगर के रूप में खुद को स्थापित किया है। जी हाँ ये मोरल वैल्यूज, पेरेंटिंग इस सब पर लिखती है और रही बात ब्लॉग की तो ट्रेवल ब्लॉग्स एंड पेरेंटिंग ब्लॉग्स इन दो पर इनका ज़्यादा फोकस रहता है। ये एक यूट्यूबर भी है, जी हाँ ये बच्चों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों वाली अपने वीडियो अपने चैनल पर साझा करती है।इन सबका विचार सिम्मी के मन में तब आया जब माँ बनने के बाद इन्होंने कुछ वक़्त घर अपनी बच्ची के साथ ही बिताया। उस दौरान घर रहते रहते नयी-नयी किताबें पढ़ने के साथ ही इनमें लिखने का जुनून भी जागा और फिर इन्होंने अपने इसी जुनून को पेशेवर रूप से आगे बढ़ाया और खुद को एक राइटर एंड ब्लॉगर के रूप में स्थापित किया। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/simmi-influencers-bloggers

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #सिम्मी #बैंगलोर #राइटर #ब्लॉगर #मोरलवैल्यूज #पेरेंटिंग #ब्लॉग #ट्रेवलब्लॉग्स #पेरेंटिंगब्लॉग्स #यूट्यूबर 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570