Workmob

एक Singer, Music Composer & Pop Band Artist। सुनिए Simran Duggal की कहानी

Episode Summary

सुनिए सिमरन दुग्गन की कहानी । मुंबई की रहने वाली सिमरन दुग्गल एक म्यूजिकल फॅमिली से ताल्लुक रखती है। इनकी बहन, माता-पिता सभी संगीत के प्रति गहरी दिलचस्पी रखते है। ऐसे में इन्होने भी संगीत सीखा और अब ये भी संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इन्होने कई प्लेबैक सिंगर्स के साथ शोज में परफॉर्म किया है। वही ये आगे भी अपने म्यूजिकल करियर में अपनी खुद की एक पहचान बनाना चाहती है और साथ ही ये अपने पॉप-बैंड 'सिमिट्री' को भी सफलता के मुकाम पर ले जाना चाहती है।

Episode Notes

सुनिए सिमरन दुग्गन की कहानी। मुंबई की रहने वाली सिमरन दुग्गल एक म्यूजिकल फॅमिली से ताल्लुक रखती है। इनकी बहन, माता-पिता सभी संगीत के प्रति गहरी दिलचस्पी रखते है। ऐसे में इन्होने भी संगीत सीखा और अब ये भी संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इन्होने कई प्लेबैक सिंगर्स के साथ शोज में परफॉर्म किया है। वही ये आगे भी अपने म्यूजिकल करियर में अपनी खुद की एक पहचान बनाना चाहती है और साथ ही ये अपने पॉप-बैंड 'सिमिट्री' को भी सफलता के मुकाम पर ले जाना चाहती है। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #म्यूजिकल #फॅमिली #संगीत #प्लेबैक #सिंगर्स #प्लेबैक सिंगर्स परफॉर्म #करियर

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570