Workmob

एक Global Icon, Goodwill Ambassador & Passionate Entrepreneur। सुनिए Smily Mukta Ghoshal की कहानी

Episode Summary

सुनिए स्माइली मुक्ता घोषाल के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें #1NaturalBeauty की फाउंडर स्माइली अपने आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स के माध्यम से सभी प्राकृतिक सौंदर्य फ़ार्मुलों को वापस लाने के मिशन पर है। इनकी लाइफ की ये खुबसूरत जर्नी आज कई लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। नई दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी, स्माइली मुक्ता घोषाल एक प्राउड इंडियन-अमेरिकन हैं। अपने अर्थशास्त्री पिता द्वारा सिखाए गए मूल्यों के आधार पर, ये अब एक गो ग्रीन पैशनप्रेन्योर, एक ग्लोबल आइकन और एक गुडविल एंबेसडर के रूप में खड़ी है। पेशे से ये एक प्लांट बायोलॉजिस्ट हैं और जुनून से प्रकृति प्रेमी हैं। जी हाँ अपने आप को नेचर लवर कहने वाली स्माइली मुक्ता घोषाल को हमेशा ने ही इस सुन्दर प्रकृति ने अपनी ओर आकर्षित किया है। स्माइली मुक्ता कॉरपोरेट सेक्टर में बिजनेस ट्रेनर के रूप में काम कर रही थीं और इन्होंने कई दक्षिण एशियाई देशों में काम किया। लेकिन 2013 में, ये यूएसए में डलास सिटी में चली गईं, जिसने इनकी उद्यमशीलता की शुरुआत को चिह्नित किया। आपको बतादें इन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत की। ये मानती है कि प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है ऐसे में अब ये प्राचीनकाल में जिस तरह नेचुरल प्रोडक्ट्स के ज़रिये खूबसूरती में चार चाँद लगाए जाते थे, उसी तरह अब फिर से हमें भी उन उत्पादों का प्रयोग कर आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग हमारी त्वचा पर करना चाहिए।

Episode Notes

सुनिए स्माइली मुक्ता घोषाल के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें #1NaturalBeauty की फाउंडर स्माइली अपने आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स के माध्यम से सभी प्राकृतिक सौंदर्य फ़ार्मुलों को वापस लाने के मिशन पर है। इनकी लाइफ की ये खुबसूरत जर्नी आज कई लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। नई दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी, स्माइली मुक्ता घोषाल एक प्राउड इंडियन-अमेरिकन हैं। अपने अर्थशास्त्री पिता द्वारा सिखाए गए मूल्यों के आधार पर, ये अब एक गो ग्रीन पैशनप्रेन्योर, एक ग्लोबल आइकन और एक गुडविल एंबेसडर के रूप में खड़ी है। पेशे से ये एक प्लांट बायोलॉजिस्ट हैं और जुनून से प्रकृति प्रेमी हैं। जी हाँ अपने आप को नेचर लवर कहने वाली स्माइली मुक्ता घोषाल को हमेशा ने ही इस सुन्दर प्रकृति ने अपनी ओर आकर्षित किया है। स्माइली मुक्ता कॉरपोरेट सेक्टर में बिजनेस ट्रेनर के रूप में काम कर रही थीं और इन्होंने कई दक्षिण एशियाई देशों में काम किया। लेकिन 2013 में, ये यूएसए में डलास सिटी में चली गईं, जिसने इनकी उद्यमशीलता की शुरुआत को चिह्नित किया। आपको बतादें इन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत की। ये मानती है कि प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है ऐसे में अब ये प्राचीनकाल में जिस तरह नेचुरल प्रोडक्ट्स के ज़रिये खूबसूरती में चार चाँद लगाए जाते थे, उसी तरह अब फिर से हमें भी उन उत्पादों का प्रयोग कर आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग हमारी त्वचा पर करना चाहिए। और उन उत्पादों को तैयार करने की शुरुआत इन्होंने अपनी ही रसोई से की जिसे इन्होने एक प्रयोगशाला में बदल दिया।धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए इन्होने अपने उस सपने को साकार किया और आज ये #1NaturalBeauty की फाउंडर है। ये मानती है कि सफलता का कोई सीक्रेट फॉर्मूला नहीं है। आज अपनी इस कहानी के माध्यम से इन्होने सभी को खुद पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/smily-mukta-ghoshal-health-wellness-fitness

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #स्माइलीमुक्ताघोषाल #1NaturalBeauty #फाउंडर #प्राकृतिकसौंदर्य #ग्लोबलआइकन #पैशनप्रेन्योर #गुडविलएंबेसडर #कॉरपोरेटसेक्टर #बिजनेसट्रेनर #नेचुरलप्रोडक्ट्स #आर्गेनिकब्यूटीप्रोडक्ट्स

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।