Workmob

कोटा शहर की Tattoo Artist जो अपनी Classic Tattoo styles के लिए है Famous। सुनिए Soni Jain की कहानी

Episode Summary

सुनिए सोनी जैन की प्रेरक कहानी। ये एक एटेलियर डिज़ाइनर एंड टैटू आर्टिस्ट हैं, जो स्टूडियोज़ को डिज़ाइन करने और पिक्चर्स को रियलिटी में बदलने के लिए एक कलरफुल ट्विस्ट लेकर आती है। जी हाँ एटेलियर टैटू फर्म की ओनर सोनी जैन बीतें कुछ सालों से अपने इसी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।राजस्थान के कोटा शहर में जन्मी सोनी ने अपना बचपन कोटा शहर में ही बिताया। वही इन्होंने अपनी पढाई भी इसी शहर से पूरी की। और पढाई के बाद इन्होने करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने इंटरेस्ट का फील्ड ही चुना और धीरे धीरे इस क्षेत्र के बारे में प्रॉपर रिसर्च करने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ इस फील्ड में कदम रखा।ये मानती है कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च करना और प्रॉपर प्लानिंग करना बेहद ज़रूरी है।

Episode Notes

सुनिए सोनी जैन की प्रेरक कहानी। ये एक एटेलियर डिज़ाइनर एंड टैटू आर्टिस्ट हैं, जो स्टूडियोज़ को डिज़ाइन करने और पिक्चर्स को रियलिटी में बदलने के लिए एक कलरफुल ट्विस्ट लेकर आती है। जी हाँ एटेलियर टैटू फर्म की ओनर सोनी जैन बीतें कुछ सालों से अपने इसी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।राजस्थान के कोटा शहर में जन्मी सोनी ने अपना बचपन कोटा शहर में ही बिताया। वही इन्होंने अपनी पढाई भी इसी शहर से पूरी की। और पढाई के बाद इन्होने करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने इंटरेस्ट का फील्ड ही चुना और धीरे धीरे इस क्षेत्र के बारे में प्रॉपर रिसर्च करने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ इस फील्ड में कदम रखा।ये मानती है कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च करना और प्रॉपर प्लानिंग करना बेहद ज़रूरी है।आज ये पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट है और अपने इस बिज़नेस को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/soni-jain-fashion-apparel

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #सोनीजैन #टैटूआर्टिस्ट #डिज़ाइनर #डिज़ाइन #एटेलियरटैटूफर्म #बिज़नेस #रिसर्च 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570