सुनिए सृष्टि गोस्वामी के जीवन की प्रेरक कहानी। सृष्टि वर्तमान में एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन में सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए अपनी सेवाएं दे रही है। साथही ये जुनून से एक गायिका भी है। जी हाँ ये अपने करियर और जुनून के बीच संतुलन बनाने का बेहतरीन प्रयास कर रही है। हालांकि इनके जीवन में एक वक़्त ऐसा भी आया जब इनके पास दो ही विकल्प थे, या तो गायन को करियर के रूप में चुनने का या कॉर्पोरेट सेक्टर में शामिल होने का । इसी बीच सृष्टि ने पुणे में अपनी मास्टर्स की शुरुआत की। इस दौरान कुछ समय के लिए इन्हें गायकी पर विराम लगाना पड़ा था, क्योंकि एक समय में दो नावों पर सवार होना इनके लिए संभव नहीं था।
सुनिए सृष्टि गोस्वामी के जीवन की प्रेरक कहानी। सृष्टि वर्तमान में एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन में सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए अपनी सेवाएं दे रही है। साथही ये जुनून से एक गायिका भी है। जी हाँ ये अपने करियर और जुनून के बीच संतुलन बनाने का बेहतरीन प्रयास कर रही है। हालांकि इनके जीवन में एक वक़्त ऐसा भी आया जब इनके पास दो ही विकल्प थे, या तो गायन को करियर के रूप में चुनने का या कॉर्पोरेट सेक्टर में शामिल होने का । इसी बीच सृष्टि ने पुणे में अपनी मास्टर्स की शुरुआत की। इस दौरान कुछ समय के लिए इन्हें गायकी पर विराम लगाना पड़ा था, क्योंकि एक समय में दो नावों पर सवार होना इनके लिए संभव नहीं था। ये अपने कॉलेज की टॉपर रही और पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद सेल्स और मार्केटिंग फील्ड में काम करना प्रारम्भ किया। विभिन्न कंपनियों के साथ काम करने के दौरान ये इतना मशगूल हो गई कि इनकी गायकी पर मानो विराम-सा लग गया।सृष्टि ने 2019 में अपनी शादी के बाद सात साल के लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से गाना और परफॉर्म करना शुरू किया। आज ये अपने जुनून और पेशे को अच्छे से साथ लेकर आगे बढ़ रही है और इसी के साथ घर परिवार की ज़िम्मेदारियों को भी अच्छे से निभा रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/sristhi-goswami-singer-sales
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #सृष्टिगोस्वामी #एक्स्ट्रामार्क्सएजुकेशन #सीनियरसेल्समैनेजर #गायिका #करियर #गायन #कॉर्पोरेटसेक्टर #सेल्स #मार्केटिंग
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob