Workmob

एक Woman Entrepreneur। Digital Marketing Expert, Consultant & Trainer। सुनिए Surbhi Saxena की कहानी

Episode Summary

सुनिए सुरभि सक्सेना माधवानी के जीवन की कहानी। सुरभि एक ऐसी महिला उद्यमी है जो अपने डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञता के साथ लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने के मिशन पर निकल पड़ी है। ये एक डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंसी मंकी ऐड्स एंड एकेडमी की को-फाउंडर हैं। साथही ये एक डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, कंसलटेंट एंड ट्रेनर हैं। इसके अलावा, ये एक स्पीकर, इन्वेस्टर, स्टार्ट-अप मेंटर, SGCCI की डिजिटल मार्केटिंग कमेटी की को-चेयर एंड सूरत चैप्टर लीड-टाई वूमेन हैं। आपको बतादें ये पिछले सात सालों से डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में कार्यरत हैं। इनका लक्ष्य देश में एमएसएमई को उनके व्यवसायों को डिजिटल करके सशक्त बनाना है और अपने इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए ये काम कर रही है।

Episode Notes

सुनिए सुरभि सक्सेना माधवानी के जीवन की कहानी। सुरभि एक ऐसी महिला उद्यमी है जो अपने डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञता के साथ लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने के मिशन पर निकल पड़ी है। ये एक डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंसी मंकी ऐड्स एंड एकेडमी की को-फाउंडर हैं। साथही ये एक डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, कंसलटेंट एंड ट्रेनर हैं। इसके अलावा, ये एक स्पीकर, इन्वेस्टर, स्टार्ट-अप मेंटर, SGCCI की डिजिटल मार्केटिंग कमेटी की को-चेयर एंड सूरत चैप्टर लीड-टाई वूमेन हैं। आपको बतादें ये पिछले सात सालों से डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में कार्यरत हैं। इनका लक्ष्य देश में एमएसएमई को उनके व्यवसायों को डिजिटल करके सशक्त बनाना है और अपने इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए ये काम कर रही है। आपको बतादें मंकी ऐड्स एंड एकेडमी इनका चौथा उद्यम है जिसे इन्होंने कोविड महामारी के दौरान शुरू किया था। ये मानती है कि कोविड महामारी ने ही हमें डिजिटलीकरण का सही महत्व समझाया। आपको बतादें सुरभि ने अपनी इस उद्यमशीलता की यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना भी किया, लेकिन ये बस किसी तरह अपने लक्ष्य पर अडिग रही और इसीलिए आज इस मुकाम तक आ पहुंची है। इनकी ये कहानी देश के कई युवाओं को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देने वाली है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/surbhi-madhwani-marketing 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #सुरभिसक्सेनामाधवानी #डिजिटलमार्केटिंग #डिजिटलमार्केटिंगकंसल्टेंसी #मंकीऐड्सएंडएकेडमी #को-फाउंडर #कंसलटेंट #एमएसएमई

 जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

 हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570