Workmob

Wolkem India के साथ 2002 से लेकर अबतक का सफर । Chief Advisor & Director । Sutinder Mahajan की कहानी

Episode Summary

सुनिए सफलता के शीर्ष पर पहुंचने वाले एक बेहतरीन शख्सियत सुतिंदर महाजन की प्रेरणादायक कहानी। सुतिंदर महाजन उदयपुर स्थित वोल्केम इंडिया लिमिटेड कंपनी के सीईओ और प्रेजिडेंट है। और इनका इस कंपनी के साथ उन्नीस सालों का एक सफल कार्यकाल रहा है। जी हाँ ये पिछले उन्नीस सालों से इस कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे है। कंपनी में अपने सर्वश्रेष्ठ काम, कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर आज इन्होंने अपनी पहचान बनायीं है और ये पहचान इन्हें सिर्फ अपने काम की वजह से नहीं मिली है दोस्तों। बल्कि ये सब इसीलिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि इन्होंने काम के साथ साथ अपने सरल स्वभाव के कारण कई लोगों का दिल जीता है। वहीं हर किसी से आज अच्छे सम्बन्ध स्थापित किये है। क्योंकि ये मानते है कि आपकी पहचान आपके नाम से और आपके स्वभाव से बनती है।

Episode Notes

सुनिए सफलता के शीर्ष पर पहुंचने वाले एक बेहतरीन शख्सियत सुतिंदर महाजन की प्रेरणादायक कहानी। सुतिंदर महाजन उदयपुर स्थित वोल्केम इंडिया लिमिटेड कंपनी के सीईओ और प्रेजिडेंट है। और इनका इस कंपनी के साथ उन्नीस सालों का एक सफल कार्यकाल रहा है। जी हाँ ये पिछले उन्नीस सालों से इस कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे है। कंपनी में अपने सर्वश्रेष्ठ काम, कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर आज इन्होंने अपनी पहचान बनायीं है और ये पहचान इन्हें सिर्फ अपने काम की वजह से नहीं मिली है दोस्तों। बल्कि ये सब इसीलिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि इन्होंने काम के साथ साथ अपने सरल स्वभाव के कारण कई लोगों का दिल जीता है। वहीं हर किसी से आज अच्छे सम्बन्ध स्थापित किये है। क्योंकि ये मानते है कि आपकी पहचान आपके नाम से और आपके स्वभाव से बनती है। आपका पद हमेशा आपके साथ नहीं रहेगा ये दुनियां सिर्फ आपको आपके नाम से पहचानेगी इसीलिए आज इन्होने अपने नाम से, अपने व्यवहार से और अपने अच्छे कर्मों से अपनी पहचान कायम की है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/sutinder-mahajan-mining-metals
 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #सुतिंदरमहाजन #वोल्केमइंडियालिमिटेडकंपनी #सीईओ 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570