Workmob

सुनिए अपराध पर अंकुश लगाने वाली Swati Sharma की कहानी। Additional SP, Crime Vigilance, Udaipur

Episode Summary

सुनिए राजस्थान पुलिस सेवा आयोग में अपराध और सतर्कता रेंज उदयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद कार्यरत स्वाति शर्मा की कहानी। निम्बाहेड़ा में जन्मी स्वाति शर्मा अजमेर में पली-बढ़ी। कम उम्र से ही स्वाति चिकित्सा क्षेत्र में लेक्चरर बनना चाहती थी। फिर 2003 में जब राजस्थान सरकार की सेवाओं में वैकेंसी निकली तो इन्होने भी आवेदन किया और परीक्षा की तैयारी में जुट गयी और आखिरकार पास हुई। 2008 में स्वाति को राजस्थान नगरपालिका प्रशासनिक सेवाओं में कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया, फिर काउंसिल टैक्स और एक्साइज में भी चुनी गईं और अंततः पुलिस सेवाओं में आ गयी। ये अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित है। एक महिला अधिकारी के रूप में, इन्होंने कई संघर्षों का सामना किया और आखिर ये साबित कर दिखाया कि एक महिला अपने काम के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध और जिम्मेदार होती है और हर ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाना बखूबी जानती है।

Episode Notes

सुनिए राजस्थान पुलिस सेवा आयोग में अपराध और सतर्कता रेंज उदयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद कार्यरत स्वाति शर्मा की कहानी। निम्बाहेड़ा में जन्मी स्वाति शर्मा अजमेर में पली-बढ़ी। कम उम्र से ही स्वाति चिकित्सा क्षेत्र में लेक्चरर बनना चाहती थी। फिर 2003 में जब राजस्थान सरकार की सेवाओं में वैकेंसी निकली तो इन्होने भी आवेदन किया और परीक्षा की तैयारी में जुट गयी और आखिरकार पास हुई। 2008 में स्वाति को राजस्थान नगरपालिका प्रशासनिक सेवाओं में कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया, फिर काउंसिल टैक्स और एक्साइज में भी चुनी गईं और अंततः पुलिस सेवाओं में आ गयी। ये अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित है। एक महिला अधिकारी के रूप में, इन्होंने कई संघर्षों का सामना किया और आखिर ये साबित कर दिखाया कि एक महिला अपने काम के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध और जिम्मेदार होती है और हर ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाना बखूबी जानती है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/swati-sharma-law-enforcement-safety

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #अपराध #पुलिससेवा # राजस्थानपुलिससेवा #नगरपालिका #प्रशासनिकसेवाओं #पुलिसअधीक्षक

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570