Workmob

शास्त्रीय नृत्य को रूह में बसाया बनी Kathak dancer। सुनिए Bhav Sur Taal की Director Taruna की कहानी

Episode Summary

सुनिए जयपुर शहर की रहने वाली तरुणा जांगिड़ पारीक की कहानी। जिन्होंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाया है। वर्तमान में जयपुर में भाव सुर ताल नाम से अपना इंस्टिट्यूट संचालित कर रही है। जहाँ इनके द्वारा नृत्य, गायन और वादन तीनों की शिक्षा दी जाती है। आपको बतादें तरुणा जांगिड़ ने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जयपुर की राजस्थान युनिवेर्सिटी से फाइन आर्ट्स, म्यूजिक में चार साल का कोर्स किया और फिर एक पेशेवर रूप से अपने इस सफर को आगे बढ़ाया। ये एक कत्थक डांसर है और इनका मानना है कि शास्त्रीय नृत्य में हर शैली अपने आप में बेहद ही महत्वपूर्ण है। यदि कत्थक की ही बात करें तो कत्थक एक ऐसा नृत्य है जो लय, ताल और भाव तीनों का मिश्रण है और हर वो शख्स जो नृत्य को पेशेवर रूप से करियर में आगे बढ़ाना चाहते है उन्हें शास्त्रीय नृत्य की तालीम अवश्य लेनी चाहिए। एक कलाकार के रूप में इस क्षेत्र में इन्होने आज अपनी एक अच्छी पहचान कायम की है और ये आज अपने जीवन से और अपने काम से बेहद संतुष्ट है।

Episode Notes

सुनिए जयपुर शहर की रहने वाली तरुणा जांगिड़ पारीक की कहानी। जिन्होंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाया है। वर्तमान में जयपुर में भाव सुर ताल नाम से अपना इंस्टिट्यूट संचालित कर रही है। जहाँ इनके द्वारा नृत्य, गायन और वादन तीनों की शिक्षा दी जाती है। आपको बतादें तरुणा जांगिड़ ने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जयपुर की राजस्थान युनिवेर्सिटी से फाइन आर्ट्स, म्यूजिक में चार साल का कोर्स किया और फिर एक पेशेवर रूप से अपने इस सफर को आगे बढ़ाया। ये एक कत्थक डांसर है और इनका मानना है कि शास्त्रीय नृत्य में हर शैली अपने आप में बेहद ही महत्वपूर्ण है। यदि कत्थक की ही बात करें तो कत्थक एक ऐसा नृत्य है जो लय, ताल और भाव तीनों का मिश्रण है और हर वो शख्स जो नृत्य को पेशेवर रूप से करियर में आगे बढ़ाना चाहते है उन्हें शास्त्रीय नृत्य की तालीम अवश्य लेनी चाहिए। एक कलाकार के रूप में इस क्षेत्र में इन्होने आज अपनी एक अच्छी पहचान कायम की है और ये आज अपने जीवन से और अपने काम से बेहद संतुष्ट है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/taruna-pareek-music-dance-academies 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #तरुणाजांगिड़पारीक #कलाकार #भावसुरताल #नृत्य #गायन #वादन #राजस्थानयुनिवेर्सिटी #फाइनआर्ट्स #म्यूजिक #कत्थकडांसर #कत्थक #शास्त्रीयनृत्य 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570