Workmob

आप भी Filmmaker बनने के अपने सपने को कीजिए साकार। सुनिए Filmmaker Utpal Kalal की कहानी

Episode Summary

सुनिए उत्पल कलाल के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें उत्पल पेशे से एक सर्टिफाइड डॉक्टर और अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर है। ये उदयपुर में यूके पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के फाउंडर हैं। आपको बतादें उत्पल कलाल का जन्म उदयपुर के पास एक छोटे से गांव फलसिया में हुआ था। इन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा गांव के ही एक स्कूल से पूरी की और फिर ये अपने परिवार के साथ उदयपुर चले आये। उदयपुर शहर में कुछ नए सपनों के साथ इन्होंने कदम रखा था। उदयपुर से ये रूस गए। रूस में जब ये अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे, तब इनकी दिलचस्पी फिल्म मेकिंग फील्ड में इस कदर बढ़ने लगी कि इन्हें इस फील्ड से जुड़कर ऐसा लग रहा था मानों ये फील्ड इनके सपनों को एक नयी उड़ान देने का काम कर रहा हो। जब उत्पल ने ये महसूस किया कि ये एक ऐसा फील्ड है जिसमें ये खुद को और ज़्यादा अच्छे से निखारकर बतौर फिल्म मेकर अपनी एक नयी यात्रा प्रारम्भ कर सकते है।

Episode Notes

सुनिए उत्पल कलाल के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें उत्पल पेशे से एक सर्टिफाइड डॉक्टर और अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर है। ये उदयपुर में यूके पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के फाउंडर हैं। आपको बतादें उत्पल कलाल का जन्म उदयपुर के पास एक छोटे से गांव फलसिया में हुआ था। इन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा गांव के ही एक स्कूल से पूरी की और फिर ये अपने परिवार के साथ उदयपुर चले आये। उदयपुर शहर में कुछ नए सपनों के साथ इन्होंने कदम रखा था। उदयपुर से ये रूस गए। रूस में जब ये अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे, तब इनकी दिलचस्पी फिल्म मेकिंग फील्ड में इस कदर बढ़ने लगी कि इन्हें इस फील्ड से जुड़कर ऐसा लग रहा था मानों ये फील्ड इनके सपनों को एक नयी उड़ान देने का काम कर रहा हो। जब उत्पल ने ये महसूस किया कि ये एक ऐसा फील्ड है जिसमें ये खुद को और ज़्यादा अच्छे से निखारकर बतौर फिल्म मेकर अपनी एक नयी यात्रा प्रारम्भ कर सकते है। ऐसे में इन्होंने अपने दिल की सुनी और इस क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज ये बतौर फिल्म मेकर अपने इस सफर को आगे बढ़ा रहे है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/utpal-kalal-arts-entertainment 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #उत्पलकलाल #सर्टिफाइडडॉक्टर #फिल्म #फिल्ममेकर #यूकेपिक्चर्सएंटरटेनमेंट #डॉक्टरी #फिल्ममेकिंगफील्ड 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570