सुनिए हैदराबाद के रहने वाले एक मल्टी टैलेंटेड शख्स वैभव कुमार मोदी की सफलता की प्रेरक कहानी। वैभव पेशे से एक क्यूरेटर, कथक डांसर एंड म्यूजियम प्रोफेशनल है। इसके अलावा ये LGBTQ कम्युनिटी के लिए भी काम करते हैं। आपको बतादें कोलकाता में जन्मे वैभव की परवरिश उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में हुई थी और फिर ये वर्ष 2000 में हैदराबाद शहर में आ गए थे और और तब से लेकर आज तक ये पिछले 20-22 सालों से इसी शहर में निवास कर रहे है। वैभव मानते है कि ज़िन्दगी के हर मोड़ पर संघर्ष और चुनौतियां होती है, ज़ाहिर सी बात है ये भी इससे अछूते नहीं रहे। जी हाँ ज़िन्दगी के हर कदम पर लोगों द्वारा इनका उपहास बनाया गया। लेकिन ये कभी निराश नहीं हुए, और ना ही चंद लोगों के डर से अपनी ज़िन्दगी की रफ़्तार को इन्होंने धीमा होने दिया। हमेशा अपने दिल की सुनी और अपने फैसलों पर यकीन करते हुए आगे बढ़े। कहा भी यहीं गया है कि ज़िन्दगी में जीतता हमेशा वही है जिसे खुद पर विश्वास होता है, जिसके अंदर आगे बढ़ने का जोश, जुनून और जज़्बा होता है।
सुनिए हैदराबाद के रहने वाले एक मल्टी टैलेंटेड शख्स वैभव कुमार मोदी की सफलता की प्रेरक कहानी। वैभव पेशे से एक क्यूरेटर, कथक डांसर एंड म्यूजियम प्रोफेशनल है। इसके अलावा ये LGBTQ कम्युनिटी के लिए भी काम करते हैं। आपको बतादें कोलकाता में जन्मे वैभव की परवरिश उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में हुई थी और फिर ये वर्ष 2000 में हैदराबाद शहर में आ गए थे और और तब से लेकर आज तक ये पिछले 20-22 सालों से इसी शहर में निवास कर रहे है। वैभव मानते है कि ज़िन्दगी के हर मोड़ पर संघर्ष और चुनौतियां होती है, ज़ाहिर सी बात है ये भी इससे अछूते नहीं रहे। जी हाँ ज़िन्दगी के हर कदम पर लोगों द्वारा इनका उपहास बनाया गया। लेकिन ये कभी निराश नहीं हुए, और ना ही चंद लोगों के डर से अपनी ज़िन्दगी की रफ़्तार को इन्होंने धीमा होने दिया। हमेशा अपने दिल की सुनी और अपने फैसलों पर यकीन करते हुए आगे बढ़े। कहा भी यहीं गया है कि ज़िन्दगी में जीतता हमेशा वही है जिसे खुद पर विश्वास होता है, जिसके अंदर आगे बढ़ने का जोश, जुनून और जज़्बा होता है। इनकी भी हमेशा से यही सोच रही है और इसी सोच ने इन्हें आज सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाया है।
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #वैभवकुमारमोदी #क्यूरेटर #कथकडांसर #म्यूजियमप्रोफेशनल #LGBTQ #कम्युनिटी
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob