Workmob

'जल जीवन मिशन' के तहत लोगों को जल का महत्व समझा रही । सुनिए Vaishali Sharma की कहानी

Episode Summary

सुनिए वैशाली शर्मा के जीवन की प्रेरक कहानी। मूल रूप से जयपुर, राजस्थान की रहने वाली वैशाली का बचपन यही बिता। जयपुर शहर से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर इन्होंने अपनी पेशेवर यात्रा प्रारम्भ की। वर्तमान में ये बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर जयपुर में पीरामल फाउंडेशन के साथ कार्य कर रही है। इस फाउंडेशन के तहत ये वर्तमान में 'जल जीवन मिशन' नामक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अपने स्कूल के दिनों से ही वैशाली के मन में समाजसेवा करने की चाह थी। ऐसे में इन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का निश्चय किया। लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन से लिटरेचर में बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने अपने नेतृत्व कौशल को भी निखारा। जी हाँ ये अपने कॉलेज में जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी रही। साथही एनसीसी में भी हिस्सा लेती थी। आपको बतादें वैशाली ने गांधी फ़ेलोशिप नामक दो साल के रेसिडेंशियल प्रोग्राम जो ज्वाइन किया, जिसके तहत भारत में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के सराहनीय प्रयास किये गए।

Episode Notes

सुनिए वैशाली शर्मा के जीवन की प्रेरक कहानी। मूल रूप से जयपुर, राजस्थान की रहने वाली वैशाली का बचपन यही बिता। जयपुर शहर से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर इन्होंने अपनी पेशेवर यात्रा प्रारम्भ की। वर्तमान में ये बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर जयपुर में पीरामल फाउंडेशन के साथ कार्य कर रही है। इस फाउंडेशन के तहत ये वर्तमान में 'जल जीवन मिशन' नामक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अपने स्कूल के दिनों से ही वैशाली के मन में समाजसेवा करने की चाह थी। ऐसे में इन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का निश्चय किया। लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन से लिटरेचर में बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने अपने नेतृत्व कौशल को भी निखारा। जी हाँ ये अपने कॉलेज में जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी रही। साथही एनसीसी में भी हिस्सा लेती थी। आपको बतादें वैशाली ने गांधी फ़ेलोशिप नामक दो साल के रेसिडेंशियल प्रोग्राम जो ज्वाइन किया, जिसके तहत भारत में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के सराहनीय प्रयास किये गए। इसके साथही इन्होंने अपने स्तर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी कई कार्य किये और आवश्यक कदम उठाए। वर्तमान में ये पीरामल फाउंडेशन नामक एनजीओ के साथ मिलकर कार्य कर रही है और दूसरों को भी समाजहित में कार्य करते रहने के लिए प्रेरित करती है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/vaishali-sharma-social-work

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये  हर कोई  छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #वैशालीशर्मा #राजस्थान #पीरामलफाउंडेशन #समाजसेवा #महिलासशक्तिकरण #एनजीओ

जानिए वर्कमोब के बारे में:  

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570