Workmob

Digital Ventures के Founder । Chaisto Tea Chain के Franchise Head । सुनिए Vishal Gautam की कहानी

Episode Summary

सुनिए विशाल गौतम की ज़िन्दगी की प्रेरक कहानी। हमेशा नयी-नयी चीज़े सीखने में विश्वास रखने वाले विशाल की सफलता का यही मूल मन्त्र है, जिसका पालन करते हुए ये आगे बढ़े और आज सफलता का ये मुकाम हासिल किया है। कोटा के रहने वाले विशाल वर्तमान में डिजिटल वेंचर्स के ऑनर एवं कंसलटेंट हैं। इसके साथ ही ये चैस्टो टी चेन प्राइवेट लिमिटेड के फ्रेंचाइजी हेड भी हैं। विशाल गौतम का मानना है कि बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए नई स्किल्स सीखना, मार्किट का अवलोकन करना और नई चीजें सीखते हुए आगे बढ़ना बहुत ज़रूरी है। विशाल गौतम ने ख़ास तौर पर युवाओं के लिए कई बेहतरीन सुझाव दिए है जो उनके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकते है। ये मानते है कि आज के समय में युवाओं के लिए ये एक उभरता क्षेत्र है, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवाओं के पास कई अवसर हैं। जिनका यदि सही तरीके से लाभ लिया जाए, फायदा उठाया जाए तो निश्चित ही वे इस क्षेत्र में अपना भविष्य चमका सकते है, अपने कैरियर को सुनहरा बना सकते है।

Episode Notes

सुनिए विशाल गौतम की ज़िन्दगी की प्रेरक कहानी। हमेशा नयी-नयी चीज़े सीखने में विश्वास रखने वाले विशाल की सफलता का यही मूल मन्त्र है, जिसका पालन करते हुए ये आगे बढ़े और आज सफलता का ये मुकाम हासिल किया है। कोटा के रहने वाले विशाल वर्तमान में डिजिटल वेंचर्स के ऑनर एवं कंसलटेंट हैं। इसके साथ ही ये चैस्टो टी चेन प्राइवेट लिमिटेड के फ्रेंचाइजी हेड भी हैं। विशाल गौतम का मानना है कि बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए नई स्किल्स सीखना, मार्किट का अवलोकन करना और नई चीजें सीखते हुए आगे बढ़ना बहुत ज़रूरी है। विशाल गौतम ने ख़ास तौर पर युवाओं के लिए कई बेहतरीन सुझाव दिए है जो उनके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकते है। ये मानते है कि आज के समय में युवाओं के लिए ये एक उभरता क्षेत्र है, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवाओं के पास कई अवसर हैं। जिनका यदि सही तरीके से लाभ लिया जाए, फायदा उठाया जाए तो निश्चित ही वे इस क्षेत्र में अपना भविष्य चमका सकते है, अपने कैरियर को सुनहरा बना सकते है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/vishal-gautam-marketing

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #विशालगौतम #डिजिटलवेंचर्स #कंसलटेंट #चैस्टोटीचेनप्राइवेटलिमिटेड #फ्रेंचाइजी #फ्रेंचाइजीहेड

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570