Workmob

एक Successful Interior Designer । Blueray Interiors के Director । देखिये Vishal Sharma की कहानी

Episode Summary

सुनिए विशाल शर्मा के जीवन की प्रेरक कहानी। विशाल एक बिजनेसमैन है। ये उदयपुर में ब्लूरे इंटिरियर्स के डायरेक्टर है और पिछले छः सालों से ये इंटीरियर डिजाइनिंग के अपने इस बिज़नेस को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे है। विशाल का हमेशा से ही एक सिविल इंजीनियर बनने का सपना था, लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं सका और इन्हें कॉमर्स सब्जेक्ट लेना पड़ा। हालांकि इस बीच कई अलग अलग क्षेत्रों में काम करने की इच्छा जगी, लेकिन अंत में इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग फील्ड में अपनी दिलचस्पी दिखाई और इसी में डिप्लोमा करने के बाद कुछ समय जॉब की। और फिर अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया। हमेशा से इनकी चाह बिज़नेस करने की थी ऐसे में इन्होंने ब्लूरे इंटिरियर्स की स्थापना के साथही अपने नए सफर की शुरुआत की।

Episode Notes

सुनिए विशाल शर्मा के जीवन की प्रेरक कहानी। विशाल एक बिजनेसमैन है। ये उदयपुर में ब्लूरे इंटिरियर्स के डायरेक्टर है और पिछले छः सालों से ये इंटीरियर डिजाइनिंग के अपने इस बिज़नेस को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे है। विशाल का हमेशा से ही एक सिविल इंजीनियर बनने का सपना था, लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं सका और इन्हें कॉमर्स सब्जेक्ट लेना पड़ा। हालांकि इस बीच कई अलग अलग क्षेत्रों में काम करने की इच्छा जगी, लेकिन अंत में इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग फील्ड में अपनी दिलचस्पी दिखाई और इसी में डिप्लोमा करने के बाद कुछ समय जॉब की। और फिर अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया। हमेशा से इनकी चाह बिज़नेस करने की थी ऐसे में इन्होंने ब्लूरे इंटिरियर्स की स्थापना के साथही अपने नए सफर की शुरुआत की। अपने मित्रों के समर्थन से इन्होंने इस काम को शुरू किया और कुछ नवाचारों के साथ आगे बढ़े। आज ये इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहे है और दूसरों को भी इस फील्ड में प्रवेश करने का सुझाव देते है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/vishal-sharma-architecture-design

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #विशालशर्मा #बिजनेसमैन #ब्लूरेइंटिरियर्स #इंटीरियरडिजाइनिंग #कॉमर्स #डिप्लोमा #इंटिरियर्स 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570