Workmob

पत्रकारिता जगत में पहचान बनाना आसान नहीं है, कड़ी-मेहनत करनी होगी। Journalist Wilbur Arnold की कहानी

Episode Summary

सुनिए विल्बर अर्नोल्ड क्लार्क के जीवन की कहानी। वर्तमान में पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में लिंगया के ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहे विल्बर अर्नोल्ड ने इस क्षेत्र में पढाई के साथही काम का अनुभव भी प्राप्त किया है। आपको बतादें 2020 में बतौर कंटेंट राइटर रहते हुए इन्होंने इस क्षेत्र में काम करने के साथ साथ काफी कुछ नया सीखा। इसके बाद ये हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल से भी जुड़े और वहां करीब ढाई महीने तक काम किया। विल्बर अर्नोल्ड क्लार्क के मुताबिक़ हरीकृत फिल्म्स के साथ काम करना इनके जीवन का एक शानदार अनुभव रहा। जी हाँ वहां ये डीडी किसान प्रोजेक्ट संभाल रहे थे। इस प्रोजेक्ट के दौरान इन्होंने फार्मिंग के बारे में भी काफी कुछ जाना। ये मानते है कि पत्रकारिता या वीडियो एडिटिंग फील्ड ऐसा फील्ड है जहां टिके रहने के लिए आपको मेहनती बनना होगा। साथही हर वो युवा जो इस फील्ड में आने के इच्छुक है उन्हें अपनी स्किल्स बेहतर करनी होगी।

Episode Notes

सुनिए विल्बर अर्नोल्ड क्लार्क के जीवन की कहानी। वर्तमान में पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में लिंगया के ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहे विल्बर अर्नोल्ड ने इस क्षेत्र में पढाई के साथही काम का अनुभव भी प्राप्त किया है। आपको बतादें 2020 में बतौर कंटेंट राइटर रहते हुए इन्होंने इस क्षेत्र में काम करने के साथ साथ काफी कुछ नया सीखा। इसके बाद ये हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल से भी जुड़े और वहां करीब ढाई महीने तक काम किया। विल्बर अर्नोल्ड क्लार्क के मुताबिक़ हरीकृत फिल्म्स के साथ काम करना इनके जीवन का एक शानदार अनुभव रहा। जी हाँ वहां ये डीडी किसान प्रोजेक्ट संभाल रहे थे। इस प्रोजेक्ट के दौरान इन्होंने फार्मिंग के बारे में भी काफी कुछ जाना। ये मानते है कि पत्रकारिता या वीडियो एडिटिंग फील्ड ऐसा फील्ड है जहां टिके रहने के लिए आपको मेहनती बनना होगा। साथही हर वो युवा जो इस फील्ड में आने के इच्छुक है उन्हें अपनी स्किल्स बेहतर करनी होगी। इनके मुताबिक़ अगर पूर्ण तैयारी के साथ युवा इस क्षेत्र में प्रवेश करें तो निश्चित तौर पर आगे बढ़ सकते है और अपना करियर बना सकते है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/wilbur-clarke-media-journalism

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #विल्बरअर्नोल्डक्लार्क #पत्रकारिता #जनसंचार #मैनेजमेंट #कंटेंटराइटर #हिंदुस्तानटाइम्सडिजिटल #हरीकृतफिल्म्स #डीडीकिसान #फार्मिंग #वीडियोएडिटिंग

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570